Sports News. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उसने दूसरे सेमीफाइनल में खिताब की दावेदार इंग्लैंड को 6 रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup) के फाइनल में पहली बार प्रवेश किया. यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका की पुरुष या महिला टीम क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हुई है. दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को केपटाउन में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 164 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी.

सुने लुस की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत सलामी जोड़ी ताजमिन ब्रिट्स और लॉरा वोलफार्ट की 96 रनों की साझेदारी पर टिकी थी. ब्रिट्स ने 55 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि वोलफार्ट की 44 गेंदों में 53 रन की अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और एक छक्का का समावेश रहा. अंत में मारिजन कैप ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 27 रन की आक्रामक पारी खेली. इंग्लैंड की सबसे सफल गेंदबाज सोफी एक्लोस्टोन रहीं जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन बल्लेबाज को पवेलियन भेजा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को डैनी वायट (34) और सोफिया डंकली (28) ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दिलाई. लेकिन तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल और आयाबोंगा खाका ने आपस में 7 विकेट बांटकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि, नैट सिवर ब्रंट (40) और कप्तान हीथर नाइट (31) ने पूरी कोशिश की कि वह अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिला दे लेकिन नाडीन डे क्लार्क ने पहले नैट सिवर और फिर इस्माइल ने नाइट को आउट कर इंग्लैंड का सपना तोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अप्रत्याशित जीत दिला दी.