मुंबई. भारत के लिए जनवरी से शुरू होने वाला साउथ अफ्रीका का दौरा आसान नहीं होगा. ये बात भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है. विराट ने कहा कि अफ्रीका का दौरा हमारे लिए चुनौती होगा लेकिन एक के बाद एक सीरीज जीतने के बाद हमारा मनोबल अफ्रीकी टीम के मुकाबले काफी ऊंचा है.

साउथ अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा कि हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज एक के बाद एक लगातार दौरों के बाद काफी परिपक्व हो गए हैं लेकिन हमारी जीत की भूख अभी भी वही है. हम इस बार वो सब करने की कोशिश करेंगे जो हमने पहले कभी नहीं किया है. कोहली ने कहा कि भारतीय पिच भी खेलने के लिए काफी चुनौतीभरी हैं अगर आप यहां भी सही टेक्निक से नहीं खेलते हैं तो मुश्किल हो सकती है. शादी के तुरंत बाद अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा कि भले ही अभी-अभी मेरी शादी हुई हो लेकिन इससे मेरे खेल पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्रिकेट मेरे खून में है औऱ मैं पूरे जोश और दमखम के साथ अफ्रीका के दौरे की तैय्यारियों में जुटा हूं. गौरतलब है कि 5 जनवरी से शुरू होने वाले अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी.

शास्त्री दहाड़े बोले अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द पैदा कर देंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने अफ्रीकी क्रिकेटर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो हमारे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करेंगे तो हम भी उनके बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल कर देंगे. रवि शास्त्री अपने इस बयान के जरिए अफ्रीकी खिलाड़ियों को संदेश देना नहीं भूले कि भारत से पार पाना उनके लिए बेहद मुश्किल भरा काम होगा.