Nat Sciver Brunt: नेट स्कीवर ब्रंट ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 96 गेंदों में शतक बनाते हुए उन्होंने चमानी सेनेविरत्ना का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया.
Nat Sciver Brunt: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में नेट स्कीवर ब्रंट ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. इंग्लैंड की तरफ से नेट स्कीवर ब्रंट और मैया बाउचियर ने शानदार शतक लगाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 395/8 पर घोषित कर दी.
पहली पारी में चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरीं नेट स्कीवर ब्रंट ने 145 गेंदों पर 128 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल थे. खास बात ये रही कि उन्होंने सिर्फ 96 गेंदों में शतक पूरा कर लिया, जो महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका की चमानी सेनेविरत्ना के नाम था, जिन्होंने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ 106 गेंदों में शतक लगाया था. अब पूरे 26 साल बाद इस रिकॉर्ड को स्कीवर ब्रंट ने तोड़ दिया.
महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक
- नेट स्कीवर ब्रंट- 96 गेंद (साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 2024)
- चमानी सेनेविरत्ना- 106 गेंद (पाकिस्तान के खिलाफ, 1998)
- शेफाली वर्मा- 113 गेंद (इंग्लैंड के खिलाफ, 2021)
- स्मृति मंधाना- 122 गेंद (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2021)
मैया बाउचियर ने भी खेली शतकीय पारी
नेट स्कीवर ब्रंट ब्रंट के अलावा मैया बाउचियर ने भी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 126 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने भी 39 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूत किया. इंग्लैंड ने पहली पारी 395/8 पर घोषित कर दी.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 4 विकेट निकाले, लेकिन अन्य गेंदबाज इंग्लैंड की बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहीं. पहले दिन का खेल स्टंप होने तक अफ्रीकी टीम ने बिना कोई विकेट खोए 6 ओवरों में 17 रन बना लिए हैं. क्रीज पर वोलवार्ट 8 जबकि एकने बोच 6 रन पर नाबाद लौटीं.
Nat Sciver Brunt: नेट स्कीवर ब्रंट का करियर रिकॉर्ड?
32 साल की नेट स्कीवर ब्रंट इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में खेल चुकी हैं और कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है. उनके नाम 11 टेस्ट में 777 रन हैं. 112 वनडे में 3696 रन बनाए हैं. वहीं टी20 के 129 मैचों में 2746 रन दर्ज हैं. तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनके नाम 11 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक