स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की महिला विंग पहली बार दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की अपने घर पर मेजबानी को तैयार है. दोनों देशों की महिला टीमों के बीच इस वर्ष सितंबर में सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम एक से 14 सितंबर के बीच पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.

बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम 27 अगस्त को पाकिस्तान पहुंचेगी. सीरीज के सभी मैच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि, इसके लिए अभी तक दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपनी टीम घोषित नहीं की है लेकिन शेड्यूल के जारी होने से पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर और उनके प्रशंसकों को खुशी मिली होगी.

इस दो सप्ताह के दौरे की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम एक से पांच सितंबर के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ करेगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच आठ से 14 सितंबर के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीनों मैच क्रमश: एक, तीन और पांच सितंबर को खेले जाएंगे. वहीं, पहला वनडे आठ सितंबर को होगा जिसके बाद 11 और 14 सितंबर को बाकी के दोनों वनडे मैच खेले जाएंगे.