रायपुर। पर्यावरण संरक्षण की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण में एक जागरूक संगठन की तरह अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार पौधारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, ना सिर्फ किसी विशेष अवसर पर बल्कि पूरे वर्ष जल, पर्यावरण एवं वातावरण को संरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन सफल प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण रायपुर, नागपुर बिलासपुर स्थित रेलवे कॉलोनी की हरियाली है.

रायपुर राजधानी क्षेत्र के ह्रदय स्थल में डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, शिवनाथ, खारुन रेल विहार की पेड़ो की हरियाली एवं सौंदर्यता देखते ही बनती है इन क्षेत्रों में प्रात काल भ्रमण करने वालों का तांता लगा रहता है. रायपुर रेल मंडल के अन्य क्षेत्रों भाटापारा, दल्लीराजहरा, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस स्थित रेलवे कॉलोनी में भी असीम हरियाली छाई रहती है.

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण की इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में पिछले 6 वर्षों में लाखों पौधे लगाये है, वित्तीय वर्ष 2015-16 में 2 लाख 73 हजार, वित्तीय वर्ष 2016-17 में 9 लाख 34 हजार, वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4 लाख तथा वर्ष 2018-19 में 6 लाख 18 हजार, वर्ष 2019-20 में 7 लाख 1 हजार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में जून, 2020 तक 31 हजार 200 से भी अधिक पौधे लगाये गए थे एवं इस वर्ष लगभग 7 लाख 50 हजार पौधे लगाने की योजना है. ताकि वातावरण को और अधिक हरा- भरा रखा जाके.

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में पिछले 6 वर्षों में 29 लाख 57 हजार से से भी अधिक वृक्ष लगाये गए है. कोरोना पीरियड में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 31 हजार से भी अधिक पौधे लगाये गए. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल ने सभी मंडलों से अधिक इस अवधि में रेल परिक्षेत्रों में लगभग 26 हजार से अधिक पौधारोपण किया है.