रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री भेजने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 29 अप्रैल के एक दिन में लगभग 104 टन की सामग्री लोडिंग की, जिसमें रायपुर मंडल का 69 टन सामग्री भेजने का योगदान रहा और 107 टन सामग्री अनलोडिंग की यह एक रिकॉर्ड है. इस माह 29 अप्रैल तक कुल लगभग 1010 टन पार्सल लदान किया हैं, जिसमें रायपुर रेल मंडल ने रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन से लगभग 675 टन पार्सल को गंतव्य स्थलों तक पहुंचाया है.

परिवहन की जाने वाली विभिन्न वस्तुओं में 32.5 टन-दवाएं, 14.9 टन -मेडिकल उपकरण, 427.08 टन-फल एवं डेयरी प्रोडक्ट, 64.33 टन – सब्जियां, 223.2- टन किराना आइटम और 252.05 टन अन्य सामग्री के रूप में विभिन्न सामान भेजा है, जिसमें पपीता, अमरूद, ताजी सब्जियों के अलावा मोटर साइकिल, साइकिल, कपड़ा, प्लेटिक बैग, वस्त्र, अगरबत्ती, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी आइटम और अन्य किराने की वस्तुएं शामिल है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अधिक खराब होने वाले सामान और एग्रीप्रोडक्ट्स की सुविधा के लिए “पेरिशैल” (Perishcells) तीनों मंडलों – बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में शुरू किया है. इन पार्सल के सम्बन्ध में जानकारी 24×7 हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा सहायक वाणिज्य प्रबंधक और वाणिज्यिक निरीक्षकों से फोन पर संपर्क किया जा सकता है.