चेन्नई। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को ट्वीट कर अगले साल जनवरी महीने में नए राजनीतिक दल लांच करने की जानकारी दी है. इस संबंध में औपचारिक घोषणा 31 दिसंबर को करेंगे. रजनीकांत की यह घोषणा तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण है.
रजनीकांत ने सोमवार को अपने फैन क्लब के राजनीतिक प्रकोष्ठ रजनी मक्काल मांदरम के जिला सचिवों से मुलाकात कर राजनीति में उतरने पर चर्चा की थी. बैठक के बाद रजनीकांत ने बताया कि उन्होंने (जिला सचिवों) ने मुझे बताया कि वे मेरे साथ हैं, चाहे मेरा कोई भी निर्णय हो. मैं इस संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लूंगा. करीबन डेढ़ घंटे तक चली बैठक के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक घर के सामने मौजूद थे, और उन्हें तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री होने की कामना कर रहे थे.