South Vs Bollywood: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच बहस अब खत्म होने का नाम नहीं ले रही. बीते कुछ समय में साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और बॉलीवुड की फिल्में साउथ के आगे टिक नहीं पा रही हैं, जिस वजह से अब कई लोगों का कहना है कि साउथ सिनेमा बॉलीवुड से आगे निकल गया है. इस बहस पर अब तक निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हाल ही में, रोहित शेट्टी एक इवेंट में शामिल हुए, इस दौरान निर्देशक से बॉलीवुड और साउथ (South Vs Bollywood) सिनेमा पर सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी ने कहा कि

बॉलीवुड कभी खत्म नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘जब आप इतिहास देखेंगे… 50 और 60 के दशक में ‘प्यार किए जा’ आई थी, जो एक रीमेक थी. इस फिल्म में शशि कपूर नजर आए थे. जब 80 के दशक में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना का करियर टॉप पर था.

इसे भी देखे – June Movie Release: जून का महीना रहेगा शानदार, जोरदार, धमाकेदार… ये फिल्में हो रही रिलीज…मनोरंजन के लिए रहिए तैयार

रोहित शेट्टी ने आगे कहा, ‘कमल हासन फिल्म ‘एक दूजे’ का हिस्सा थे, जो हिट हुई थी. हमारे यहां 80 के दशक की दो सुपरस्टार जया प्रदा और श्रीदेवी भी साउथ से ही थीं. जितेंद्र जी के दौर में ‘हिम्मतवाला’ से लेकर ‘जस्टिस चौधरी’ और ‘मवाली’ तक, ये सभी फिल्में साउथ की रीमेक थीं. मणिरत्नम के द्वारा ‘रोजा’ डायरेक्ट करने के बाद ट्रेंड बदला है. हमारे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान भी साउथ से हैं’

रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के बारे में कहा कि

जब 80 के दशक में वीसीआर आए थे, तब हर कोई कह रहा था कि बॉलीवुड और थिएटर खत्म हो जाएंगे. जब ओटीटी आया तो लोगों ने कहा कि अब बॉलीवुड खत्म होगा. मेरा मानना है कि ‘बॉलीवुड खत्म’ सोच ही एक नशे जैसा है, लेकिन असल में बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा

इसे भी देखे – रिलीज होते ही छा गया ‘संजू के दुल्हनिया’ का ‘आ संगी, तोर मया मा मोला अइसे झन तरसा रे…

वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी पिछली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है और अब वह ‘सर्कस’ में बिजी हैं. इस फिल्म रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन भी नजर आएंगी. इसके अलावा, रोहित शेट्टी अपने ओटीटी डेब्यू का एलान भी कर चुके हैं. वह जल्द ही इंडियन पुलिस फोर्स नाम की वेब सीरीज लाने वाले हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी दिखाई देंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक