रोहित कश्यप, मुंगेली. समर्थन मूल्य से कम कीमत पर सोयाबीन खरीदने से किसानों का गुस्सा आज मंडी परिसर में फूट पड़ा. आक्रोशित किसानों ने मंडी अधिकारियों और व्यापारियों पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए सड़क पर जमकर नारेबाजी की. मुंगेली के कृषि उपज मंडी में बुधवार को कई दर्जन किसान सोयाबीन बेचने पहुंचे थे. इस दौरान किसानों को पता चला कि यहां सोयाबीन की खरीदी 2300 रुपए में की जा रही है, जबकि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 2900 रुपए है.

सोयाबीन के खरीदी मूल्य में इतना अंतर होने पर किसान आक्रोशित हो गए. आक्रोशित किसानों ने अधिकारी और व्यापारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सड़क पर जमकर नारेबाजी की.

इधर, किसानों के उग्र प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित किसानों को घंटों समझाइश देते रहे हैं. आखिर में सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर किए जाने पर किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

तहसीलदार अविनाश सिंह ठाकुर ने कहा कि गुरुवार को किसानों की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम की उपस्थिति में किसानों और मंडी के अधिकारियों के मध्य बैठक रखी गई है. इस दौरान किसानों के आरोप के आधार पर शिकायत की जांच की जाएगी और मामले का समाधान किया जाएगा. इसी समझौते पर किसानों ने आंदोलन समाप्त किया है.