राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव करने की शुरुआत हो चुकी है। वहीं आने वाले समय में प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी ही सकती है। मंत्रालय से लेकर मैदानी स्तर तक नए अफसरों की पोस्टिंग होगी। 

टेलीग्राम पर लीक हुआ MPPSC का Paper! 2500 में एक सब्जेक्ट के क्वेश्चन पेपर की बिक्री, कल डिप्टी कलेक्टर समेत इन पदों पर होनी है परीक्षा

जानकारी के मुताबिक करीब दर्जन भर जिलों कलेक्टर और एसपी को बदला जाएगा। प्रशासनिक सर्जरी की शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय से हो चुकी है। बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के लिए भी चेहरे की तलाश  की जा रही है। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m