Anant Singh Arrested: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक और मौजूदा जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार हो गए हैं। पटना पुलिस ने दुलारचंद यादव हत्या मामले में देर रात उन्हें गिरफ्तार किया है। मामले में अनंत सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दुलारचंद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कुचलने से मौत होने की बात सामने आई है। मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब इस गिरफ्तारी पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।

बहुत देर कर दी हुजूर आते आते…

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि- बहुत देर कर दी हुजूर आते आते…हत्या के बाद चार दिन तक प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रैलियां करते रहे उन्हें होश ही नहीं रहा कि उनके MLA ने हत्या कराई है। आज मोदी जी को बिहार में रैली करनी है, सोशल मीडिया में यह मुद्दा छाया हुआ है, बाध्य होकर PM के आने से पूर्व गिरफ्तारी का कोरम पूरा किया गया है।

बिहार में कानून का राज- दिलीप जायसवाल

वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा कि, बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। कानून अपना काम कर रहा है, उसके बाद अदालत है और मामला अदालत में भी जाएगा। अदालत इन सब पर बारीकी से नज़र रखती है और फिर उचित निर्णय लेती है।

पीयूष प्रियदर्शी ने बताया स्वागत योग्य कदम

वहीं, मोकामा सीट से जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि, यह एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन पुलिस को पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि, यह अच्छा कदम है, लेकिन काश यह कार्रवाई पहले हुई होती। आज भी वे 50 गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार में घूम रहे थे, जब एफआईआर दर्ज हुई थी, तभी गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी। खैर, देर आए दुरुस्त आए. अब सबसे जरूरी है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से करें। यह उनके परिवार के लिए राहत की बात है।

ये भी पढ़ें- भाई बनाम भाई: बिहार की सियासत का ऐतिहासिक दिन आज, तेज प्रताप के खिलाफ वोट मांगेंगे तेजस्वी, मोकामा में अनंत सिंह को देंगे चुनौती