कन्नौज. प्रदेश में एक के बाद एक एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं. लेकिन इनके रखरखाव पर शायद किसी का ध्यान नहीं जा रही है. ना ही इन एक्सप्रेस वे का मेंटेनेंस हो पा रहा है. एक्सप्रेस वे में गाड़ियों से ज्यादा तो गड्ढे दिखाए दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Agra Expressway) का है. जहां प र गड्ढे हैं. हर किलोमीटर में बीसों गड्ढे देखने को मिल जाएंगे.
इस एक्सप्रेस वे में प्रतिदिन 2 करोड़ रुपए की टैक्स वसूली होती है. लेकिन एक्सप्रेस-वे पर सफर करना सुरक्षित नहीं है. बृजगोपाल कंस्ट्रक्शन को इसके मेंटेनेंस का ठेका दिया गया है. सालाना 2 हजार करोड़ का मेंटेनेंस का ठेका है. लेकिन लगता है कि काम हो नहीं रहा है. तालग्राम कट से तिर्वा कट तक सैकड़ों गड्ढे हैं. सपा ने एक्सप्रेस-वे की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : BJP में शामिल होंगी पूजा पाल! निष्कासन के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म, पार्टी में मिल सकता है अहम पद
इस संबंध में सपा के सोशल मीडिया सेल ने एक पोस्ट भी साझा किया है. जिसमें लिखा है कि ‘अखिलेश यादव ने देश का सबसे शानदार एक्सप्रेस वे बनवाया. लेकिन 2017 में भाजपा सरकार बन गई और योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बन गए, भाजपा की सरकार में इस एक्सप्रेसवे से रोजाना करोड़ों रुपए का टैक्स वसूला जाता है, चालान वसूला जाता है और बदले में मेंटेनेंस सुरक्षा सुविधा के नाम पर जीरो है, आखिर मेंटेनेंस सुरक्षा और सुविधा का पैसा कौन सा भाजपाई खा जाता है? यह भाजपा सरकार बताएं? मेंटेनेंस के अभाव में हर किलोमीटर पर तमाम गड्ढे समय दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं और जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं लेकिन भाजपा शासित सरकार बेपरवाह है और सिर्फ वसूली अभियान में लगी हुई है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें