लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 37 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. इस कामयाबी के बाद सपा अब देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. लोकसभा में सपा को महत्वपूर्ण स्थान मिला है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोकसभा में विपक्ष की बेंच में पहली कतार में सीट मिली है. लोकसभा में अखिलेश यादव सदन के नेता प्रतिपक्ष वाली लाइन में बैठेंगे. समाजवादी पार्टी लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके पास 37 लोकसभा सदस्य हैं.

पहले योगी सरकार को घेरते थे अखिलेश यादव

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में भी पहली लाइन में बैठते थे और योगी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का काम करते थे. अब यही नजारा लोकसभा में भी देखने को मिलेगा. यूपी में ऐतिहासिक जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव काफी उत्साहित हैं. यही कारण है कि वह यूपी छोड़कर वह केंद्र की राजनीति करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें – राम के नाम पर भ्रष्टाचार! अयोध्या में जरा सी हुई बारिश तो मंदिर की छत से टपकने लगा पानी, परिसर में भी हुआ जलभराव, सपा बोली- BJP और ट्रस्ट बताएं किसने पैसा खाया

सपा को यूपी में मिलीं हैं 37 सीटें

लोकसभा चुनाव में सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सपा ने कुल 37 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं 80 सीटों का दावा करने वाली भाजपा को 33 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस को छह सीटें मिली है. इस प्रकार कांग्रेस-सपा गठबंधन को कुल 43 सीटें मिली हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक