सैफई। उत्तर प्रदेश में हो रहे तीन सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. मैनपुरी में सपा ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ अखिलेश और डिंपल यादव चुनाव में प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ बहू की जीत के लिए चाचा शिवपाल यादव ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसी बीच आज शुक्रवार को सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने सैफई में एक जनसभा को संबोधित किया.
सैफई में डिंपल यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक-एक वोट साइकिल को दें. प्रशासन सख्ती करेगा, लेकिन वोट कम न हो. उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र नेताजी का परिवार रहा है. नेताजी ने सभी के सम्मान की लड़ाई लड़ी है. इसलिए एक-एक वोट देकर नेताजी को सच्चाई श्रद्धांजलि दें.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी उपचुनाव : अखिलेश यादव ने मंच पर चाचा शिवपाल यादव के छुए पैर, दोनों ने की डिंपल को जिताने की अपील
डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव के बाद जो परिणाम आएगा तो नेताजी के सम्मान में मैनपुरी लोकसभा एक इतिहास रचने जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र नेताजी का परिवार रहा है इसलिए अपार प्यार मिल रहा है.
गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सपा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी उपचुनाव पर अपर्णा यादव का बयान, ‘चाचा’ के पैर छूने पर कहा- अखिलेश को पहले ये करना लेना चाहिए
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक