लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव मतगणना से ठीक पहले ईवीएम को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच सपा प्रत्याशी ने हजारों संख्या में खाली मतपत्र पकड़ने का दावा किया है. अब समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो मतगणना की वेबकास्टिंग कराने का प्रबंध करे. ताकि मतगणना को लाईव देखा जा सके. साथ ही पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना संपन्न हो सके.

सपा ने चुनाव आयोग को मतगणना से ठीक एक दिन पहले वेबकास्टिंग की मांग को लेकर पत्र लिखा है. वहीं एक और ट्वीट में सपा ने विडियो साझा कर लिखा कि ‘मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से सपा प्रत्याशी ने हजारों की संख्या में खाली मतपत्र पकड़े हैं. इन मतपत्रों को बिलारी तहसीलदार मतगणना केंद्र पर क्यों एवं किसके कहने पर लेकर गए थे? क्या उद्देश्य था? चुनाव आयोग कृपया स्पष्ट करे.’

इसे भी पढ़ें – सपा का दावा- वाराणसी के कमिश्नर ने माना EVM विवाद में हुई चूक

बता दें कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अचानक बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक मशीनरी पर मतगणना को लेकर धांधली का आरोप लगाया गया था. सपा प्रमुख ने इसको लेकर ट्वीट भी किया था. अपने ट्विट में उन्होंने लिखा था कि वाराणसी में EVM पकड़ी गई. उन्होंने कहा था कि ईवीएम में गड़बड़ी का मामला कई जिलों से मिल रही हैं. उसके बाद से सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने ईवीएम स्ट्रांग रूम पर खुद की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी है.