उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इन सीटों में मैनपुरी लोकसभा सीट सपा के लिए बेहद अहम हो गया. जिसको जीतने के लिए सपा ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी बीच आज सपा प्रत्याशी एवं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां डिंपल ने कहा कि मैनपुरी का उपचुनाव आगामी 5 तारीख को होने जा रहा है. यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें हमारे आदरणीय नेता जी नहीं होंगे.
डिंपल यादव ने कहा कि हम सब जानते हैं कि ये चुनाव बहुत जल्द करा दिए गए हैं, लेकिन हम निर्वाचन आयोग का सम्मान करते हैं. हालांकि सबके मन में ये विचार तो आता ही होगा कि आखिर क्या जल्दी थी? चुनाव इतनी जल्दी कराने की क्या वजह थी? उन्होंने कहा कि नेता जी का परिवार केवल हम ही नहीं थे उनका परिवार यहां की सारी जनता थी. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की सारी जनता नेताजी का परिवार थी.
सपा प्रत्याशी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हम लोग अपने दुख से निकल नहीं पाए थे, तभी ये चुनाव होने जा रहा है. मेरा मानना है कि ये मेरा चुनाव नहीं है, मैनपुरी की धरती नेता जी की कर्मभूमि रही है, नेताजी ने अपने कितने साल यहां पर विकास कार्य कराए हैं. यहां के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है. यहां के लोगों को सम्मान देने का काम किया है. सबको बुलाकर आगे ले जाने का काम किया है.
जनता को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने ये भी कहा कि ऐसे में ये चुनाव मेरा चुनाव है, ये नेता जी का चुनाव है और आप सभी का चुनाव होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एक-एक मत, एक-एक बटन जब साइकिल पर दबेगा तो आने वाली 5 तारीख को हम सभी नेता जी को श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे और एक ऐसा ऐसा इतिहास रचेंगे.
इसे भी पढ़ें: UP नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी, 18 मान्यता प्राप्त दलों के मिला चुनाव चिन्ह, जानें किसे क्या मिला निशान
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक