Bihar Election 2025: यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव को लेकर आज सोमवार (7 जुलाई) को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राजद का पूरा समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि, चुनाव प्रचार के दौरान यूपी में भाजपा के जरिए किए गए “घोटालों” को पूरे बिहार में उजागर किया जाएगा.

‘बिहार चुनाव में राजद को पूरा समर्थन’

अखिलेश यादव ने कहा कि, हम बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी का पूरा समर्थन करेंगे. उत्तर प्रदेश में भाजपा के किए गए घोटालों को बिहार में उजागर किया जाएगा और लोगों को सच्चाई बताई जाएगी.

साथ ही जदयू के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने यह आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी लाभ के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने का उसका कोई इरादा नहीं है.

बिहार में सपा का राजनीतिक सफर

आपको बता दें कि बिहार में समाजवादी पार्टी का इतिहास अधिक प्रभावशाली नहीं रहा है. हालांकि समाजवादी विचारधारा की विरासत वहां गहरी रही है, लेकिन सपा को राजद और अन्य क्षेत्रीय दलों के चलते कभी वह राजनीतिक जमीन नहीं मिल पाई जो उत्तर प्रदेश में मिली.

सपा ने 1995 के बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 176 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. हालांकि केवल उसे 2 सीटों पर ही जीत मिली थी. वहीं, 2000 में उसे 4 सीट पर जीत मिली, जबकि 2015 में 85 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन इस बार बिहार में पार्टा का खाता ही नहीं खुल पाया. वहीं, पिछली बार 2020 में भी सपा ने राजद का समर्थन करते हुए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें- ‘तो काहे का लोकतंत्र और संविधान’, मतदाता पुनरीक्षण पर बरसे लालू और तेजस्वी, कहा- दो गुजराती मिलकर 8 करोड़ बिहारियों का….