प्रयागराज. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल 18 अप्रैल (शुक्रवार) को प्रयागराज जाएगा. प्रयागराज के ग्राम-इसौटा लोहनपुर विधानसभा क्षेत्र-करछना निवासी अशोक कुमार के बेटे देवी शंकर को दबंग व्यक्तियों ने खेत में गेहूं के बोझ को ढोने के बहाने बुलाया और उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी जानकारी और शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए प्रतिनिधि मण्डल मौके पर जाएगा. वहीं इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौपेंगे.

सपा ने प्रतिनिधिमंडल में 8 सदस्यों को शामिल किया है. जिसमें-

  • पप्पू लाल निषाद, (जिलाध्यक्ष, जमुनापार, प्रयागराज)
  • इन्द्रजीत सरोज (विधायक/राष्ट्रीय महासचिव, सपा)
  • दद्दू प्रसाद (पूर्व मंत्री)
  • संदीप पटेल (विधायक)
  • सैय्यद इफ्तेखार हुसैन (महानगर अध्यक्ष, सपा, प्रयागराज)
  • अनिल यादव (सपा जिलाध्यक्ष, गंगापार, प्रयागराज)
  • राजू पासी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी)
  • ननकेश बाबू (विधानसभा अध्यक्ष, करछना)

इसे भी पढ़ें : दलितों पर बढ़ती हिंसा की घटना चिंतनीय, आगरा की घटना को लेकर मायावती ने कही ये बात

ये है मामला

बता दें कि इसौटा गांव में बीते 13 अप्रैल को 35 साल के दलित युवक देवी शंकर की अधजली लाश, उनके घर से क़रीब चार सौ मीटर दूर मिली थी. परिवार का आरोप है कि ठाकुर समुदाय के लोगों के खेतों से गेहूं का बोझा ढोने से इनकार करने पर यह हत्या हुई है. वहीं इस मामले में परिवार की तहरीर पर 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.