लखनऊ. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाएगा. जिसे लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा दंगाईयों का खुला समर्थन कर रही है. वहां डेलीगेशन भेजना आग में घी डालने के प्रयास जैसा है. अखिलेश यादव को मुस्लिमों के लिए हमदर्दी नहीं है. ये सपा के पक्ष में वोट बैंक साधने की नौटंकी है. जनता सपा को उपचुनाव में सजा दे चुकी है. ‘मिल्कीपुर की चोट उनकी सहन शक्ति से बाहर होगी’.

इसे भी पढ़ें : Sambhal में अभी कोई नहीं आएगा! कमिश्नर ने कहा- जिसने संभल को डिस्टर्ब किया है उसकी…

मौर्य ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘संभल मामले में न्यायालय के आदेश का पालन रोकने, दंगा भड़काने और प्रदेश का माहौल बिगाड़ने के बाद दंगाइयों का खुला समर्थन कर रही सपा और फर्जी PDA (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) के निदेशक अखिलेश यादव का संभल में प्रतिनिधि मंडल भेजना मुस्लिमों के लिए हमदर्दी नहीं, बल्कि सपा के पक्ष में वोट बैंक साधने की नौटंकी और आग में घी डालने का प्रयास है.’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘सपा को चोरी और सीनाजोरी की सजा 9 सीटों के उपचुनाव में जनता पहले ही दे चुकी है, लेकिन मिल्कीपुर के उपचुनाव की चोट उनकी सहन शक्ति से बाहर होगी. जनता सपा और फर्जी PDA को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है.’