लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे लंबी मैराथन चर्चा पर कहा कि ‘सदन में बहुत सार्थक चर्चा होगी और बहुत सार्थक निष्कर्ष निकलेगा. समाजवादी पार्टी के पास दूरदृष्टि नहीं है. पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी से सीख रही है, उन्हें भी सीखना चाहिए. बयानवीरता अलग चीज होती है और सबका साथ सबका विकास अलग होता है.’
वहीं इस चर्चा को लेकर कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि पिछली सरकारों को कोसा है या बताया है कि वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं, भविष्य के लिए उनके विजन के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. हम पूरी तरह से इस चर्चा में मौजूद रहेंगे और एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, हर मुद्दे पर सरकार से सवाल करेंगे और सरकार को आईना दिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें : ‘हमारे प्रदेश में किसानों स्थिति क्या है…’, सदन में गरजी कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा मोना, कहा- एक भी मंत्री ने कोई विजन नहीं बताया
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन विधानसभा में प्रदेश के विकास के लिए विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हो गई है. जो कि 14 अगस्त को सुबह 11 बजे तक यह चर्चा लगातार चलेगी. अबर देखना ये है कि विकसित यूपी विजन डॉक्यूमेंट पर हो रही इस चर्चा से क्या निष्कर्ष निकलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें