लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने 2 और MLC प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. यूपी MLC शिक्षक चुनाव में पार्टी ने प्रत्याशी उतार दिया है. जिसमें बरेली-मुरादाबाद खंड से हाजी मोहम्मद को टिकट दिया है. हाजी मो. दानिश अंसारी को सपा ने अपना प्रत्याशी बना दिया है. MLC स्नातक चुनाव में भी सपा ने कैंडिडेट उतारा है. जिसमें आगरा खंड से शशांक यादव को टिकट दिया गया है.

बता दें कि विधान परिषद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की आठ और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की आठ सीटें हैं. जिन पांच स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए एमएलसी का कार्यकाल 7 दिसंबर 2026 को पूरा होगा उनमें लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी निर्वाचन क्षेत्र शामिल है. इसी तरह 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए एमएलसी का कार्यकाल पूरा होगा उनमें लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र शामिल है.