लखनऊ. बीते रविवार से शुरू हुए पोस्टर वार में अब समाजवादी पार्टी की तरफ से हजरतगंज थाने में FIR दर्ज करने की तहरीर दी गई है. बीते दिनों हजरतगंज में भाजपा नेताओं के द्वारा लगाए गए पोस्टर पर अब सपा के छात्रसभा के नेता अभिषेक श्रीवास्तव ने हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज करने की तहरीर दी है.
वहीं इससे पहले लखनऊ के कई इलाकों में बीजेपी सरकार में हुई घटनाओं का जिक्र करने वाले पोस्टर लगाने के मामले में बीजेपी कार्यकर्ता पिंटू साहू ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
इसे भी पढ़ें : मुईद है गलती हो जाती है ? अयोध्या गैंगरेप मामले में पोस्टर वॉर, बीजेपी ने अखिलेश यादव से पूछ लिया ये सवाल…
बता दें कि अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप मामले में आरोपियों और पीड़ित परिवार का डीएनए और नार्को टेस्ट कराने की मांग को लेकर लखनऊ में अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर्स लगाए गए थे. यह पोस्टर राजधानी के 1090 चौराहे पर बीजेपी अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने लगवाया था. जिसमें लिखा हुआ है ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव DNA टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं ? मुईद है गलती हो जाती है ?
दरअसल, अयोध्या गैंगरेप का आरोप मुईद खान पर लगा है. मुईद अयोध्या में सपा का नेता है. ऐसे में अब पोस्टर के जरिए पार्टी के पुराने बयान को याद दिलाया जा रहा है. इस मामले में अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट की मांग की है. उन्होंने कहा था कि जिन पर भी आरोप लगा है, उनका DNA टेस्ट कर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए. अखिलेश के इस मांग के बाद फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी आरोपी की डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि आरोपी से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें