रोहित कश्यप, मुंगेली. यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 9 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात अधिनियम के तहत पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्रवाई की है. जिले के अलग-अलग तीन क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर ये कार्रवाई हुई है.
कार्रवाई को लेकर मुंगेली एसपी चंदमोहन सिंह ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. चाहे वो खुद पुलिसकर्मी ही क्यों ना हों. इसके अलावा एसपी ने आमजनों से भी ट्रैफिक नियमो का पालन करने की अपील की है.
निर्देशों का उल्लंघन
मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लागकर और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के साथ यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए पहले ही निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी खुद पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. जिसके बाद उनपर चालानी कार्रवाई हुई है.
इतने पुलिसकर्मियों के नाम का कटा चालान
इस पर बुधवार को निम्नानुसार मोटरयान अधिनियम की धारा 129/194 डी के तहत 500 रुपये प्रति व्यक्ति का फाइन वसूल किया गया है. जिसमें-
- थाना सिटीकोतवाली मुंगेली से 06 प्रकरण में 3,000 रुपये
- थाना जरहागांव से 02 प्रकरण में 1,000 रूपये
- थाना लालपुर से 01 प्रकरण में 500 रूपये की वसूली की गई.
इस तरह नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 9 प्रकरणों में 4,500 रुपये का चालान किया गया है.
इसे भी पढ़ें : पीआर खुंटे ने राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए ठोका दावा, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कही यह बात…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक