लखनऊ. सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. शिवपाल यादव ने कहा कि निवेश 9 साल से आ रहा है तो उसकी सूची जारी होना चाहिए. कहां-कहां पर फैक्ट्रियां लगी हैं, कहां-कहां रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए और अभी तक तो नौजवानों को रोजगार मिला नहीं है तो पहले नौजवानों को रोजगार तो दे दें.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की युवती से देवरिया में गैंगरेप, पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लगे कई टांके
सपा महासचिव ने योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर नौजवानों को रोजगार दिया है तो उसकी सूची जारी करें. वहीं ओमप्रकाश राजभर पर बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि राजभर पहली बार विधानसभा में शायद चुन के आ गए हैं, उनको अभी पता ही नहीं है कि विधानसभा में क्या बात करना चाहिए, क्या नहीं बात करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ने कहा कि केवल बोलना है उनको काम कुछ करना नहीं है. उनके बारे में सब लोग जानते हैं कि कहां क्या बोलने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- दारूल उलूम देवबंद ने फतवा जारी किया, संस्थान में पढ़ रहे छात्रों के दाढ़ी कटवाने पर लगी रोक
सपा नेता शिवपाल यादव रामचरितमानस विवाद पर कहा कि हम भगवान राम को मानने वाले लोग हैं. भगवान कृष्ण को मानने वाले लोग हैं. वो तो हमारे वंशज के हैं और हां हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं. अयोध्या मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि मंदिर योगी जी का नहीं है पूरे देश के जनता की आस्था का है और वो मंदिर कोर्ट के आदेश से बना है, वो किसी के व्यक्तिगत मंदिर नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि वो कोर्ट के आदेश पर बना है, तो पूरे देश की जनता का ये मंदिर है आस्था का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें- Crime News : युवक ने चॉकलेट देने के बहाने 8 साल की मासूम को ले गया, फिर रेप के बाद उतारा मौत के घाट
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक