सीतापुर. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर में थे. जहां उनके काफिले के सामने एक सांड आ गया. अखिलेश यादव ने सड़कों पर घूमते छुट्टा जानवरों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सफ़र में सांड तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफर जो चल सको तो चलो!’ बता दें कि प्रदेश में छुट्टा जानवर एक बड़ी समस्या है जिसे दूर करने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगी.