रायपुर/कांकेर। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज नक्सल प्रभावित थाना कोरर, पखांजूर, बांदे एवं जिला मुख्यालय से लगभग 170 किलोमीटर दूर जिला गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) सीमा में स्थित 121 वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प मरबेड़ा का भ्रमण किया. आकस्मिक निरीक्षण दौरान थाना कोरर, पखांजूर, बांदे में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों में अनुशासन में रहने, थाना परिसर की साफ सफाई एवं थाने के रिकार्ड को दुरूस्त रखने, विवेचको को थाने में पंजीबध्द अपराधों का निराकरण शीघ्र एवं विवेचना के स्तर में सुधार करने का निर्देश दिया है.

एसपी ने जिला पुलिस बल के अधिकारियों को बीएसएफ के जवानों के साथ साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर माओवादियों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए. वहीं थाना पखांजूर में तैनात डीआरजी-02 स्क्वाड के अधिकारी/जवानों को ब्रीफ कर नक्सलियों के विरूध्द संचालित अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने उनका हौसला बढ़ाये.

बीएसएफ कैम्प के अधिकारियों/ कर्मचारियों को कैम्प के आसपास क्षेत्र में सक्रिय नक्सल संगठनो की जानकारी देते हुये पुलिस बलों के साथ समन्वय स्थापित कर नक्सलियों के विरूध्द बेहतर अभियान संचालित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिससे क्षेत्र को नक्सल मुक्त किया जा सके. इस दौरान राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, मयंक तिवारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर, नरेश दीवान, निरीक्षक, सुशील पटेल, निरीक्षक, विपुल आनंद जांगड़े, सुबेदार रक्षित केन्द्र कांकेर. प्रेमचंद साहू, उप निरीक्षक, हेमंत साहू, सहायक उप निरीक्षक, संपत टांडिया, सहायक उप निरीक्षक एवं बीएसएफ, जिला बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें.