रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में अवैध सट्टा कारोबार पर रोक लगाने के लिए मुंगेली पुलिस की अभियान लगातार जारी है।थाना फास्टरपुर के कुख्यात सट्टा खाईवाल योगेंद्र शर्मा उर्फ भर्रा उर्फ लाला महाराज के खिलाफ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ईनाम की घोषणा की है। फरार आरोपी को पकड़वाने या उसके ठिकाने की सूचना देने वालों को 1000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

फरार आरोपी के खिलाफ दर्ज है दो मामले

थाना फास्टरपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 66/25 एवं 91/25 में आरोपी योगेंद्र शर्मा पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 के तहत मामला दर्ज है। आरोपी योगेंद्र शर्मा 7 अक्टूबर 2025 से फरार है। थाना प्रभारी फास्टरपुर–सेतगंगा अपनी टीम के साथ लगातार उसकी पतासाजी कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

आरोपी का पता बताने वालों की जानकारी रहेगी गोपनीय : एसपी

एसपी भोजराम पटेल ने कहा है कि जिले में सट्टा-जुआ जैसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जो कोई भी फरार आरोपी योगेंद्र शर्मा के ठिकाने की सही जानकारी देगा, उसे नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा। नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। एसपी का कहना है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

फरार आरोपी का पूरा विवरण

नाम: योगेंद्र शर्मा उर्फ लाला महाराज उर्फ भर्रा
पिता का नाम: गोविंद प्रसाद शर्मा
आयु: 47 वर्ष
निवासी: ग्राम खैरा, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली (छ.ग.)
हुलिया: इकहरा बदन, कद 5 फीट 6 इंच, रंग गेहुआं, बांयी आंख की भौंह पर मस्सा
भाषा: हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी में वार्तालाप करता है

मुंगेली पुलिस ने नंबर भी किया जारी

आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध प्रशासन का सहयोग करें। थाना फास्टरपुर–सेतगंगा ने संपर्क नंबर भी जारी किया गया है, 8839781174,
कंट्रोल रूम मुंगेली 9479193044 / 07755–264103 पर संपर्क कर आरोपी के बारे में बता सकते हैं।