Milkipur by-election polling. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच सपा नेता दारा सिंह यादव ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आखिर लोकतंत्र की हत्या कैसे देख सकता है.
उन्होंने कहा कि ’12 बजकर 30 मिनट हो गया और निर्वाचन आयोग अभी भी सो रहा है. भाजपा के लोग खुले आम गुंडई कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग पूरी तरह से सो रहा है. आखिर लोकतंत्र की हत्या होते हुए निर्वाचन आयोग कैसे देख लेता है. आज पूरा देश पूछ रहा है. मिल्कीपुर चुनाव में जिस तरह से धांधली की जा रही है इस पर निर्वाचन आयोग क्यों खामोश है. इसका जवाब चाहिए.’
इसे भी पढ़ें : Milkipur By Election Voting : मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, 11.30 बजे तक 30 फीसदी हुई वोटिंग
एजेंट को बूथ से बाहर निकालने का आरोप
बता दें कि इससे पहले मतदान को लेकर सपा प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगा चुकी है. सपा ने चुनाव आयोग को 20 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई हैं. मतदाताओं का जोश देखकर चुनाव परिणामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुबह ही मतदाताओं को सतर्क रहने की बात कही थी. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से बूथ संख्या 43, 44, 45, 46 के खिलाफ शिकायत की है. सपा का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया. उन्होंने बूथ 106, 107, 108 से एजेंट को निकाले जाने का दावा किया है. साथ ही फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए बूथ संख्या 11, 12, 13 पर एजेंट को प्रवेश नहीं देने की बात कही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें