लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दुकानों के बाहर नेमप्लेट लगाने का फरमान का जबरदस्त विरोध हो रहा है. सपा नेता रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार के इस आदेश की आलोचना की है. उन्हाेंने कहा कि ये संविधान विरोधी फरमान है, मुसलमानों काे प्रताड़ित करने का ये तरीका है. संसद में हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी इसका विरोध करेंगे.

रामगोपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार मुसलमानों को टारगेट कर रही है. इससे पहले कभी भी कांवड़ यात्रा के दौरान धर्म को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ था. उन्होंने दुकानों पर नेम प्लेट लगाए जाने के आदेश पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला संविधान विरोधी फरमान है. निश्चित तौर पर यह सब कुछ मुसलमानों को परेशान करने और प्रताड़ित किए जाने का ये सब तरीका है. सरकार के इस फैसले का संसद में भारी विरोध करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी इसका विरोध करेंगे.

इसे भी पढ़ें – दुकान के बाहर नाम लिखने के आदेश पर घमासान, जमीयत उलेमा ए हिंद खटखटाएगा अदालत का दरवाजा, दिल्ली में होगी बड़ी बैठक

बीजेपी पूरे देश को सांप्रदायिकता की आग में ढकेलने की कर रही कोशिश

रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी पूरे देश को सांप्रदायिकता की आग में ढकेलने की कोशिश है. इनको खतरा हो गया है कि जब भी चुनाव होगा तो ये चले जाएंगे. कुछ थोड़ी कम रह गई थी. कुछ राज्यों की वजह से उनकी सत्ता बनी रह गई. इसलिए वो चाहते हैं कि उन्माद पैदा करो. दंगे कराओ और फसाद कराओ.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक