लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सियासत जारी है। मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है। कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। इस बीच शिवपाल यादव ने भी उनपर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा’।

यूपी की सियासत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान की चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘बटेंगे तो कटेंगे.’ उनके इस बयान पर विपक्ष के कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई। इसी कड़ी में अब सपा नेता शिवपाल यादव का आपत्तिजनक बयान सामने आया हैं। मीडियाकर्मियों ने जब शिवपाल से पूछा कि ‘मुख्यमंत्री कह रहे है कि बटोगे तो कटोगे’ इस बयान को आप कैसे देखते है। इस सवाल के जवाब में सपा नेता शिवपाल ने कहा कि ‘पीडीए न तो बटेगा न कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा’

ये भी पढ़ें: ‘बंटेंगे तो कटेंगे…,’ CM योगी के बयान पर राजा भैया के पिता ने सरकार से पूछ लिया ये सवाल?

गौरतलब है कि बीते रोज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा जिले के दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते समय बांग्लादेश की हिंसा का जिक्र किया और कहा था कि ‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे, बंटेंगे तो कटेंगे।’

ये भी पढ़ें: ‘हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे…’, महाराष्ट्र में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- वे दलित-आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझते

सीएम योगी ने अपने संबोधन में बांग्लादेश की हिंसा का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था ‘आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे। समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा।’