![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गोरखपुर. सपा नेता शरद यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. महराजगंज जिले के फरेंदा से भूमि विवाद की पंचायत करके लौट रहे शरद यादव को बदमाशों ने कैम्पियरगंज के सरूआताल के पास गोली मार दी. गोली उनके दाहिने हाथ में लगी. परिजनों ने उनको बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. दिनदहाड़े गोली चलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जनपद के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के गहबा निवासी शरद यादव सपा के प्रदेश के पदाधिकारी हैं. शनिवार को अपने मौसेरे भाई आशीष यादव के भूमि विवाद के मामले में फरेंदा में पंचायत में शामिल होने गए. दोपहर बाद 3 बजे वह लोहरपुरवा-शिवपुर चौराहे मार्ग से लौट रहे थे. सरूआताल के किनारे लघुशंका के लिए चार पहिया से उतरकर सड़क किनारे जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे. उनमें से एक ने तमंचा निकालकर सपा नेता पर गोली दाग दी.
इसे भी पढ़ें – छत पर कपड़े सुखा रही थीं दो बहनें, बंदरों ने दौड़ाया, कुएं में गिरीं दोनाें, एक की मौत, दूसरी गंभीर
दाहिने हाथ में गोली लगते ही वह नीचे गिर पड़े. उनके साथ मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायल को आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए. इसकी सूचना पाकर पुलिस ने जांच की. मौके पर कोई नहीं मिला तो पुलिस ने सूचना को गलत बताया. बाद में जब पीड़ित के भर्ती होने की बात सामने आई तो एसओ अनूप सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे. पीड़ित से जानकारी लेकर पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक