लखनऊ. लोकसभा चुनाव में मेरठ की सीट सपा ने गवां दी है. इस सीट पर मिली हार का मंथन करने के लिए अखिलेश यादव ने मेरठ के सपा विधायक समेत कई नेताओं को बुलाया. जहां पर मेरठ के नेताओं की खुलकर गुटबाजी सामने आई. सभी नेताओं ने एक-दूसरे पर हार का ठीकरा मढ़ दिया. इतना ही नहीं एक-दूसरे की पोल खोलते हुए कई गंभीर आरोप तक लगा डाले. इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की नाराजगी देखने को मिली.
बता दें कि अखिलेश यादव ने मेरठ के सपा नेताओं को लोकसभा चुनाव की हार पर मंथन करने के लिए लखनऊ बुलाया था. इसके अलावा मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा भी करनी थी. जहां नेता एक-दूसरे से ही भिड़ गए. इस दौरान अखिलेश यादव ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि और बेहतर ढंग से अगर चुनाव लड़ाया जाता तो जीत होती.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक