लखनऊ. सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को बिहार में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन जोरशोर से तैयारियों में लगा हुआ है. विपक्ष भाजपा को हराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है. इसमें सपा भी पूरी भागीदारी निभा रही है.
इस बीच सपा मीडिया सेल ने एक पोस्ट साझा किया है. जो विपक्ष की एकजुटता को लेकर है. एक्स पर पार्टी के मीडिया सेल ने लिखा है कि ‘इंडिया गठबंधन पूरी ताकत से एकजुट होकर वोट डकैती का सामना करेगा और चुनाव आयोग जिसे भाजपा ने चुनाव हथियाने के लिए जुगाड आयोग बना दिया है इसकी मनमानी और बेईमानी अब और नहीं चलेगी राहुल गांधी आपका धन्यवाद कि आपने समाजवादी पार्टी द्वारा 2022 में उठाए गए इस गंभीर मुद्दे को धार दी और 18 हजार एफिडेविट के साथ वोटर लिस्ट हेरफेर का मामला समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपा था उस लड़ाई को तेजी प्रदान की. PDA अब जीतेगा, भाजपा और चुनाव आयोग का नापाक गठजोड़ हारेगा.
इसे भी पढ़ें : ‘S.I.R. की Chronology समझिए…’ अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा का मकसद PDA की हकमारी और मतमारी करना है
बता दें कि अखिलेश यादव भी लगातार बिहार की भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने एसआईआर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि ‘अखिलेश ने लिखा है कि ‘S.I.R. की Chronology समझिए. भाजपा की साजिश सिर्फ वोटर लिस्ट से नाम काटना नहीं है. उसके बाद राशन कार्ड से भी नाम काटना है, फिर जाति प्रमाणपत्र को खारिज करना है, फिर आरक्षण मारना है, फिर खेत, घर-मकान, जमीन से नाम काटना है, गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों को सड़क पर लेकर आना है, भाजपा का मकसद PDA की हकमारी और मतमारी करना है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें