SP MLA Abu Azmi On Nitesh Rane: समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र स्टेट प्रेसीडेंट और अखिलेश यादव के नेता अबू आजमी ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे पर विवादित टिप्पणी की है। सपा एमएलए अबू आसिम अजमी ने नितेश राणे को ‘बौना मंत्री’ और ‘नेपाली’ कहते हुए कहा कि मुझे ताकत मिले तो मैं नितेश राणे की जुबान काट दूंगा। ये बोलता है मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को मारूंगा, क्या हम हिंजड़े है हमें मारेगा तू?
नितेश राणे के हिंदुत्व के बयान पर अबू आसिम अज़ामी ने कहा कि एक मंत्री नितेश राने बोलता है कि कुरान पढ़ना है तो पाकिस्तान जाओ। तीखे तेवर अपनाते हुए अबू आजमी ने कहा कि मुझे ताकत मिले तो ऐसे मंत्री की जुबान को नहीं काट दिया तो अपने बाप की औलाद नहीं।
सपा नेता ने आगे कहा कि एक दम बौना सा मंत्री मुसलमानों को बोलता है कि मस्जिद में घुसकर मारूंगा। क्या हम हिंजड़े है हमें मारेगा तू? इतनी ताकत है तो पुलिस को हटा दे और मस्जिद में घुसकर दिखा देख तेरी क्या हालत होती है। आज तक अपने किसी मुसलमान को मंदिर के बाहर खड़े होकर नारे लगाने को बोला? हम राम नवमी में पानी लेकर खड़े रहते हैं और ये कहते हैं देश में रहना है तो वंदे मातरम कहना पड़ेगा।
नितेश राणे ने क्या कहा था?
हिंदुत्व और राष्ट्रवाद और रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाल ही में बीजेपी नेता नितेश राणे का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के लिए काम करता हूं, ध्रुवीकरण के लिए नहीं। धार्मिक जुलूसों के दौरान चुनिंदा गड़बड़ियों पर सवाल उठाते हुए, उन्होंने कहा कि ईद या मुहर्रम के दौरान कोई पत्थरबाजी नहीं होती, कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन रामनवमी या हनुमान जयंती पर पत्थरबाजी क्यों होती है? अगर ईद शांतिपूर्ण रह सकती है, तो रामनवमी को डिस्टर्ब करने की कोशिश क्यों की जाती है। उन्होंने साफ किया कि उनका विरोध किसी खास समुदाय के खिलाफ नहीं है। नितेश राणे ने कहा कि मैं देशभक्त मुसलमानों के खिलाफ नहीं हूं। जो लोग जिहाद करना चाहते हैं, उन्हें स्वाभाविक रूप से आपत्ति होगी।
वंदे मातरम नहीं कहने पर पाकिस्तान या कराची कहां भेजें
राणे ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। खासकर वंदे मातरम कहने से इनकार करने को नितेश राणे ने लव जिहाद कहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत में रहता है और कहता है कि वे वंदे मातरम नहीं कहेंगे, तो उन्हें पाकिस्तान या कराची नहीं तो और कहां भेजा जाना चाहिए?
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


