मेरठ. सपा विधायक रफीक अंसारी को पुलिस ने बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया था. इस पर पुलिस ने एक्शन लिया है.
मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी को आपराधिक मुकदमे में बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया है. सपा विधायक रफीक अंसारी पिछले 26 सालों से अधिक समय से कानूनी तौर पर फरार चल रहे थे. इस दौरान कोर्ट उनके खिलाफ लगातार गैर जमानती वारंट और कुर्की के आदेश जारी करती रही. लेकिन आज तक कोई भी वारंट उन्हें तमिल नहीं कराया जा सका. रफीक इसी मामले में कोर्ट गए थे, लेकिन को न्यायालय ने कठोर टिप्पणी करते हुए न सिर्फ रफीक की याचिका खारिज कर दी थी बल्कि डीजीपी को यह भी निर्देश दिया है कि वह वारंट तामील कराकर अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल करें.
इसे भी पढ़ें – UP News : आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर किया हमला, बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर
बता दें कि 12 सितंबर 1995 को रफीक अंसारी और अन्य 35/40 लोगों के खिलाफ मेरठ के नौचंदी थाने में बलवा, तोड़फोड़ और आगजनी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें से 22 लोगों के खिलाफ 24 अक्टूबर 1995 को पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया. वहीं, रफीक अंसारी के खिलाफ 22 जून 1996 को संपूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया. कोर्ट ने 18 दिसंबर 1997 को रफीक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. लेकिन वह कभी अदालत में हाजिर नहीं हुए. इस दौरान 22 अभियुक्तों के खिलाफ 15 मई 1997 को मुकदमे का विचारण पूरा हो गया और सभी को बरी कर दिया गया था, लेकिन सपा विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट व कुर्की का आदेश अदालत से लगातार जारी किया जाता रहा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक