लखनऊ. यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के साथ हुई. पहले दिन योगी सरकार ने 2022-23 का अनुपूरक बजट हंगामे के बीच पेश किया. विधानसभा में 33 हजार 769.54 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. इस बीच मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान के विधानसभा से फेसबुक लाइव करने पर उनको विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहले तो पूरे सत्र के लिए, फिर सपा विधायकों की दलील पर 1 बजे तक के लिए सदन से बाहर कर दिया.

स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि इस मामले की जांच-पड़ताल में यह पता चला है कि सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने सदन की कार्यवाई का फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया है, इसलिए प्रधान को पूरे सत्र के लिए सदन छोड़ने का निर्देश दिया जाता है. इसके बाद सपा विधायक सदन से चले गए. अन्य सपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से यह कहते हुए अपने निर्णय पर पुनर्विचार की गुजारिश की कि प्रधान पहली बार सदन के सदस्य बने हैं और उन्हें सदन के नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं है.

अतुल प्रधान द्वारा सदन की कार्यवाई को फेसबुक लाइव करने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बेहद नाराज बताए हुए. उन्होंने कहा कि यह सदन की गरिमा के खिलाफ है. इसके बाद अतुल प्रधान सदन की कार्यवाही से बाहर निकल गए. हालांकि, सपा के अन्य विधायकों ने मामले की नजाकत को समझते हुए स्थिति को संभाल लिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा कि कानून की अनदेखी कोई बहाना नहीं है.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और मनोज पांडेय में हुई बहस, सत्र स्थगित

उन्होंने रियायत देते हुए कहा कि प्रधान को सदन से बाहर किए जाने की कार्रवाई सिर्फ एक दिन के लिये लागू रहेगी. सपा सदस्यों द्वारा बहुत मान-मनौव्वल करने पर महाना ने प्रधान को मंगलवार अपराह्न एक बजे के बाद से सदन की कार्यवाई में शामिल होने की इजाजत दी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक