Parliament Session 2024: लोकसभा में आम बजट पर चर्चा चल रही है. आज समाजवादी पार्टी की तरफ से फैजाबाद-अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बजट में अयोध्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बजट में अयोध्या का नाम कही नहीं है. बीजेपी ने अयोध्या के नाम पर राजनीति की है’, ‘अयोध्या के विकास को पूरी तरह से नकारा गया’, अयोध्या की जनता ने इनको नकार दिया.

अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैंने वित्त मंत्री द्वारा रखे हुए 70 पृष्ठों के बजट को देखा… कई बार देखा… दूरबीन लगाकर देखा… लेकिन अयोध्या का नाम नहीं है, उत्तर प्रदेश का नाम नहीं है. वो अयोध्या जो मर्यादा प्रभु श्री राम की अयोध्या है, जिसने केवल अयोध्या में ही नहीं, बल्कि पूरी देश दुनिया में प्रभु श्री राम की मर्यादा है.

UP Aassembly Monsoon Session 2024: सपा MLA से योगी के मंत्री ने की मजे लेने की कोशिश, फिर ठहाके लगाकर हंसने CM Yogi… देखिए दिलचस्प Video

BJP ने अयोध्या के नाम पर राजनीति किया

सपा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या के नाम पर राजनीति किया है, व्यापार किया है, लेकिन आज बहुत ही दुखी मन से बोल रहा हूं कि अयोध्या के नाम को अयोध्या के विकास को पूरी तरह से नकारा गया है.. इसलिए कि मैं दलित जाति का हूं. उन्होंने कहा कि अवेश प्रसाद को हराने के लिए देश के कोने-कोने से लिए लोग आए. लेकिन प्रभु श्रीराम की कृपा मेरे ऊपर है. इसलिए उनको नकार दिया है.

UP Assembly Monsoon Session 2024: विधानसभा में इस बात को लेकर डिप्टी सीएम पर भड़कीं सपा विधायक, गर्म हुआ सदन का माहौल

श्रीराम की प्रजा को बहुत सताया गया

अवधेस प्रसाद ने कहा कि बीजेपी को वहां इसलिए नकार दिया गया क्योंकि श्रीराम की प्रजा को बहुत सताया गया है. उनको घरों को ढहाया गया है. लोगों के दो-दो पीढ़ियों के मकान को बुलडोजर लगाकर ढहाया गया है….बच्चे चिलचिलाते थे, महिलाएं रोती थीं. जमीनों में घोटाला किया गया. उन्होंने संसद में कहा कि एक जमीन ऐसी थी जिसकी कीमत 2 करोड़ थी, लेकिन दो घंटे बाद उसे 18 करोड़ में बेचा गया है.

अखिलेश की ‘कुर्सी’ पर बैठे माता प्रसाद, देखिए विधानसभा में किस मूड में दिखे ‘चाचा शिवपाल’, Photo वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m