अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि BJP देश से अमन-चैन और संविधान खत्म करना चाहती है. ये सरकार अयोध्या के विकास में पूरी तरह फेल रही है. हम 26 अप्रैल से तहसील मिल्कीपुर से आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं. भूमि विवाद और विकास के मुद्दे पर ये आंदोलन होगा. जब तक जनता को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि विपक्ष बीजेपी को लगातार संविधान के मुद्दे पर घेर रहा है. शनिवार को ही अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा था. इटावा में जनसभा में उन्होंने संविधान और बाबा साहब को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था और जिस संविधान को हमें और आपको दिया है, आज के दिन हम सब PDA परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी साहसी और ताकतवर बन जाए, कितना भी तानाशाह हो जाए, लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान हम लोग बदलने नहीं देंगे’.
उसे भी पढ़ें : बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, क्षेत्र में तनाव, भारी फोर्स तैनात, जानिए क्या है पूरा मामला
अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को कमजोर कर रही है. उन्होंने कहा कि हम बाबा साहेब के आदर्शों पर चलेंगे और उनका संविधान कवच बनकर काम करता है, जो हमें रास्ता दिखाता है. अखिलेश ने संविधान को सबके लिए बराबर बताते हुए कहा कि PDA की ताकत से बीजेपी घबराई हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें