Milkipur by-Election, अयोध्या. मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया जारी है. नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है. इस सीट पर 14 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोंकी थी, जिसमें से 4 उम्मीदवारों का नामांकन कैंसिल कर दिया गया है. 10 कैंडिडेट का ही नामांकन सही पाया गया है. वहीं 20 जनवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. इसके बाद मतदान की बारी होगी. इस बीच विधानसभा क्षेत्र में सियासी बयानबाजी लगातार चल रही है. अयोध्या से सांसद अवधेस प्रसाद ने प्रदेश सरकार और अधिकारियों पर आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि मिल्कीपुर में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है. यहां के अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. 10 सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया है. सरकारें बदलती रहती है, लेकिन चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Milkipur by-Election: 4 उम्मीदवारों का नामांकन कर दिया गया रद्द, 14 उम्मीदवारों ने ठोंकी थी दावेदारी
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अवधेश प्रसाद निम्न सदन में चले गए. जिससे ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें