अल्मोड़ा. रविवार को जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव परिजनों के साथ दर्शन-पूजन के लिए पहुंची. डिंपल ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन के साथ ही इस मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान कराए.
सपा सांसद डिंपल जागेश्वर की नैसर्गिक सुंदरता देख अभिभूत नजर आई. डिंपल ने दोबारा जागेश्वर धाम के दर्शन करने आने की इच्छा जताई. डिंपल की पूजा-अनुष्ठान कराने वाले पंडितों के मुताबिक डिंपल ने जल्द ही पति अखिलेश यादव के साथ दोबारा आकर भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने की इच्छा जताई है. उन्होंने पुरोहितों से कहा कि जागेश्वर धाम पहुंच कर उन्हें सुखद आनंद की अनुभूति हो रही है.
सपा सांसद डिंपल यादव अपनी बेटी और अन्य परिजनों के साथ रविवार सुबह करीब 11 बजे विश्व प्रसिद्ध जिले के जागेश्वर धाम में पहुंचीं. उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर परिवार के सुख -समृद्धि की कामना की. उन्होंने महामृत्युंजय मंदिर में विधिविधान से रुद्राभिषेक और नवग्रह पूजा कराई. इसके अलावा ज्योतिर्लिंग जागेश्वर, मां पुष्टि देवी, केदारनाथ सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा अनुष्ठान किए.
इस दौरान हुए हवन में उन्होंने आहुतियां दीं. डिंपल करीब दो घंटे मंदिर परिसर में रहीं. इस दौरान उन्हें क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड भी झेलनी पड़ी. सांसद डिंपल की पूजा कराने वालों में पंडित पूरन भट्ट, तारा दत्त भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, कैलाश भट्ट संगम, हरीश भट्ट, अशोक भट्ट, वासुदेव भट्ट शामिल रहे.