मैनपुरी. महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सपा लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया था कि शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं, क्योंकि भाजपा वाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे. अब सपा सांसद डिंपल यादव ने भी महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- ‘बेफिक्र होकर आइए न कुंभनगरी’…करोड़ों की भीड़ में भी नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, सही रास्ता दिखाने कई भाषाओं में लगाए जा रहे 800 साइनेजेस

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, बहुत लोगों के माध्यम से सुनने को मिल रहा है कि कुंभ मेले की तैयारी सही ढंग से नहीं हो पाई है. भारतीय जनता पार्टी का खाली एक एजेंडा है. बीजेपी धर्म के नाम पर सिर्फ वोट बटोर रही है. यूपी में क्या युवाओं के पास रोजगार है. क्या बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रहे हैं?

इसे भी पढ़ें- ‘@#*&% को जूता-जूता मारूंगा…,’मंत्री OP राजभर ने खोया आपा, कमीशन की बात पर आखिर क्यों भड़क उठे नेता जी?

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई सामने आ रही है. कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है. अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं, क्योंकि भाजपा वाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे’… 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग, फिर जो हुआ…, देखें VIDEO

अखिलेश यादव ने ये भी कहा था कि प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेज़ी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है. प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की ज़रूरतों और समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए.