अयोध्या. कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “इस मामले में (मध्य प्रदेश) हाईकोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं उससे केवल मध्य प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का भारतीय न्याय व्यवस्था में विश्वास और सम्मान को बहाल किया है.’
सांसद ने कहा कि ‘मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि यह ऐसा मामला है जिसमें विलंब की गुंजाइश नहीं है. विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. मैं वरिष्ठ नेताओं और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले को गंभीरता से लें क्योंकि यह हमारी सेना की गरिमा का मामला है. मुझे उम्मीद है कि हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने में कोई देरी नहीं होगी.’
इसे भी पढ़ें : मंत्री विजय शाह को लेकर मायावती का बयान, कहा- FIR होना न्यायसंगत, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक नहीं की कोई कार्रवाई
मानसिकता शुद्ध और मिलवाट रहित होनी चाहिए- सांसद
अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि ‘मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से कहना चाहूंगा कि मिलावट अच्छी नहीं है और इससे बचना चाहिए, लेकिन मानसिकता भी शुद्ध और मिलावट रहित होनी चाहिए.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें