Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में गुरुवार को पेश किया गया. इस बिल को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आए हैं. इन सबके बीच सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का बड़ा बयान सामने आया है. नदवी ने इस बिल का खुलकर विरोध किया है. साथ ही उन्होंने यह तक कह दिया कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है. सपा सांसद ने कहा कि 10 साल से अल्पसंख्यकों के साथ जो रहा है वो देखकर रूह कांप जाती है.

बता दें कि रामपुर सांसद ने वक्फ संशोधन विधेयक से हम मजहब में दखलंदाजी कर रहे हैं. कुरान में क्या लिखा है ये आप तय करेंगे या हम तय करेंगे. ऐसे कानून से मुल्क की साख को ठेस पहुंचेगी. सांसद ने कहा कि नए कानून के जरिए सर्वे कमिश्नर के अधिकार जिलाधिकारी को दिए जा रहे हैं, आखिर सर्वे कमिश्नर भी तो भारत सरकार का ही है.

समाजवादी पार्टी से रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह ने ये भी कहा कि इससे भेदभाव होगा. कलेक्टर को कई अधिकार दिए जा रहे हैं. मेरे मजहब की चीजें कोई दूसरा कैसे तय करेगा. मजहब में दखलंदाजी है ये. संविधान बचाने के लिए कहीं जनता सड़कों पर न आ जाए.

इन पार्टियों ने बिल का किया विरोध

वहीं सपा के अलावा, कांग्रेस, जेडीयू, टीएमसी, डीएमके और एनसीपी नेता ने भी वक्फ संशोधन विधेयक बिल का विरोध किया है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है. वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि कई सदस्यों की बात सुनने से ऐसा लग रहा है कि जैसे यह संशोधन लाया गया ये मुस्लिम विरोधी है.