संभल: सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बैन पर तीखी प्रतिक्रिया की है. उन्होंने कहा कि हलाल और हराम मुस्लिमों की पॉलिसी में है. जो चीजें इस्लाम में इस्तेमाल करने लायक होती है उसे हलाल कहा जाता है, जबकि जिस चीज का इस्लाम इजाजत नहीं देता उसे हराम कहा जाता है. इस लिए हलाल सर्टिफिकेट जारी रहना चाहिए यह इस्लाम में जरूरी है. यह जायज है और इस पर अमल होना चाहिए.

सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने कहा हलाल सर्टिफाइड वस्तुओं को अवैध घोषित करते हुए उन्हें जब्त करने की कार्रवाई गलत है. हम इसे सही नहीं मानते हैं. यह मामला सिर्फ राजनीतिक है. ये सब मुसलमानों को परेशान करने और डराने धमकाने के लिए किया जा रहा है.

बर्क ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. उन्हें सिर्फ चुनाव दिखाई दे रहा है. सरकार ये सब चुनाव में जीतने के लिए कर रही है. यही कारण है कि सारी चीजें कुरेद कुरेद कर बाहर लाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ASP के बेटे की मौत मामले में सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी आरोपी, जानें पूरा मामला

वहीं, सरकार ने हलाल सर्टिफाइड वस्तुओं पर बैन लगाने के बाद लगातार शॉपिंग मॉल व किराने की दुकानों पर छापेमारी कर हलाल सर्टिफाइड वस्तुओं को जब्त कर रही है. हाल ही में हलाल सर्टिफिकेट के जांच के लिए एसटीएफ की पांच टीमें गठित की गई है.