लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सांसदों ने चुनाव आयोग के लिए सफेद कपड़ा भेजा है. इस बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जो काम करना चाहिए वो उस तरीके से काम नहीं कर रहा है. अगर मुझे कहीं सफेद कपड़ा मिल गया होता तो मैं सफेद कपड़ा चुनाव आयोग को पहना देता. अधिकारी जाति देखकर पोस्ट हुए हैं. बीजेपी ने जाति के आधार पर पोस्टिंग की है.

बता दें कि ये पूरा मामला अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के आरोपों से शुरू हुआ है. जिसमें पार्टी ने बुधवार को हुए मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए मतदान प्रक्रिया पर आरोप लगाया था. सपा ने लगातार चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा. बुधवार को वोटिंग के दौरान भी पार्टी नेता मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहे. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुबह ही मतदाताओं को सतर्क रहने की बात कही थी. अखिलेश ने कहा था कि निर्भीक मतदान लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है. अपना हक पाने के लिए आगे आइए” और “मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए, मतदान भी, सावधान भी. इसके अलावा सपा ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को 20 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें : ‘चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा…’ EC को लेकर ये क्या बोल गए अखिलेश

एजेंट को बूथ से बाहर निकालने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने चुनान आयोग से बूथ संख्या 43, 44, 45, 46 के खिलाफ शिकायत की. सपा ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया. उन्होंने बूथ 106, 107, 108 से एजेंट को निकाले जाने का दावा किया है. साथ ही फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए बूथ संख्या 11, 12, 13 पर एजेंट को प्रवेश नहीं देने की बात कही थी.