लखनऊ। ”बदलने का चाहे करें वो वादा कड़वाहट को मिठास में, पर जिसकी तासीर में ज़हर है वो चीज़ कैसे बदलेगी?” भारतीय जनता पार्टी सरकार पर शायराना अंदाज़ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने किसान आंदोलन के मद्देनज़र सरकार को घेरने का प्रयास किया है.

इससे पहले सपा अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है. इसीलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है. भाजपा भूल रही है कि वो जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करने वाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते.

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की वारदात को लेकर भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा था.