रायपुर. राजधानी रायपुर की पहली महिला एसपी नीतू कमल ने शनिवार को अपना पद ग्रहण करते ही अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर देर रात तक बैठक की. आज रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि एसपी का चार्ज लेते ही कई बैठक ली, जिसमें रायपुर के वर्तमान टीम से मिलकर अभी तक व्यवस्था के बारे में समझा गया है. पुराने एसपी अमरेश मिश्रा के अच्छे टीम के साथ कार्रवाई को लेकर आगे जाएंगे. बेसिक पुलिसिंग मेरी प्राथमिकता रहेगी. बेसिक पुलिसिंग के अंदर महिला सुरक्षा और सामुदायिक पुलिसिंग इसमें पहली प्राथमिकता दी जाएगी.

एसपी नीतू कमल ने कहा कि आम लोग जो शिकायत लेकर आएंगे उस पर पूरा ध्यान देकर कार्रवाई किया जाएगा. नए साल को लेकर निर्देश दिया गया है कि 10.30 के बाद नशीली पदार्थ का सेवन नहीं होगा. इसके अलावा हमारे द्वारा शहर में पूरी व्यवस्था रहेगी. भीड़ भाड़ इलाके को सेक्टर में बांटा गया है. हमारी कोशिश रहेगी कि शान्तिपूर्ण तरीके से नया साल मनाया जा सके.

ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करेंगे

राजधानी में ट्रैफिक समस्यां को लेकर एसपी ने पूरे शहर का भ्रमण किया है. मालवीय रोड को तीन सेक्टर में बाटने का सोंच रहे है. इसके अलावा ट्रैफिक को लेकर भी बेहतर काम करने की बात कहीं जा रही है. जिसमें डीजीपी का भी फोकस ज्यादा है.

पुराने स्टाफ को लाया जाएगा वापस

क्राइम ब्रांच और अनुसंधान सेल भांग होने पर कहा कि जो भी थाने में विवेचक और स्टाफ है वो मोनिटरिंग करेंगे और मोनिटरिंग कर उससे गंभीर मामलों को निकलने का प्रयास करेंगे. पुलिस कर्मचारी और अधिकारी थाने और अनुसंधान में है, वो कभी न कभी थाने से ही उस जगह पर गए है. उन कर्मचारियों को वापस थाने लेकर आएंगे, ताकि जितने ब्लाइंड मर्डर और अपराध है उन्हें निकलने में पूरी तरह से सक्षम हो सके. जितने स्टाफ है वो हमारे ही स्टाफ है कोई बाहरी नहीं है. पहले वो जो काम करते थे वहीं काम उनसे अब भी करवाएंगे, जिससे काम बेहतर होगा.

शराब पीकर ड्राइव करने वाले अब नहीं बचेंगे

वहीं दो दिन पहले शराब पीकर ड्राविंग कर रहे युवक ने 4 वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई थी. जिस केस को लेकर कहा कि ड्रग ड्राविंग के बारे में हमने जानकारी ली थी, तो यह गैरजमानती मामला है. इस पर 304 अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ये पोजेटिव मैसेज है कि इस तरह शराब पीकर कोई भी गाड़ी चलाएगा तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस लोगों से अपील करेगी कि सभी की जान कीमती और बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए शराब पीकर गाड़ी ना चलाए. यदि ऐसा किया जाता है तो उसके खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी.