कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्टूडेंट्स को बांटने लाई गई साइकिल चोर चुरा ले गए. जिसकी जानकारी मिलते ही जिम्मेदारों को होश उड़ गए. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. वहीं पुलिस ने जंगल से 7 साइकिल को बरामद कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनका तलाश शुरू कर दी है.

दसअसल, यह मामला घाटीगांव थाना क्षेत्र के बरई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है. जहां कक्षा 6वीं और 9वीं की छात्राओं को वितरित करने BEO (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को 53 साइकिल शासन से प्राप्त हुई थी. जिसे स्कूल परिसर में रखवा दिया गया था. 23 अक्टूबर को चोरों ने 7 साइकिल पार कर दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही बीआरसी शशि भूषण श्रीवास्तव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- मंत्री धर्मेंद्र लोधी का दिखा अलग अंदाज, पर्यटन को बढ़ावा देने खुद की बोटिंग, वाटर एक्टिविटी का उठाया लुफ्त  

इसे भी पढ़ें- ‘सलमान खान’ की दबंगई: मानसिक रूप से कमजोर युवक को जमकर पीटा, फिर कर दिया ये कांड…

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि पावर रोड पर झाड़ियां में चोरी गई साइकिल छुपाकर रखी गई है. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और साइकिलों को बरामद किया. जिसकी कीमत 40 हजार आंकी गई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m