लखनऊ. मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के पहले दिन विधानसभा में समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान अखिलेश यादव और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहेंगे. अखिलेश यादव और इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शीतकालीन सत्र में भाषण देंगे. सतीश महाना द्वारा सोमवार को बुलाई गई कार्यमंत्रणा की बैठक में यह तय हुआ.
बता दें कि कांग्रेस और बसपा को विधानसभा और विधान परिषद में आवंटित कार्यालय को वापिस ले लिया गया है. जबकि सपा को एक बड़ा कार्यालय दिया गया है. पार्टियों को विधानसभा सदस्यों के अनुसार विधानसभा में कार्यालय का आवंटन किया जाता है. जिसे पार्टी के विधानसभा सदस्य और विधान परिषद सदस्य कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी केस: आज अदालत में दाखिल होगी सर्वे रिपोर्ट, दो नवंबर को पूरा हुआ था सर्वेक्षण
गौरतलब है कि भारतीय इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि विधानसभा में स्थित कार्यालय को किसी बड़े राजनीतिक दल से छीन लिया गया हो. बता दें कि यूपी विधानसभा सदस्य नियमावली की धारा 157(2) के अनुसार ऐसे दल को सचिवालय में ऑफिस, चपरासी और टेलीफोन जैसी अनेक सुविधाएं दी जाती है, जिसकी विधानसभा सदस्य संख्या 25 या उससे अधिक है. इन सभी चीजों का निर्धारण विधानसभा अध्यक्ष करते हैं. कांग्रेस के पास दो जबकि बसपा के पास एक सदस्य हैं.