रणधीर परमार, छतरपुर। सीएम शिवराज मामा की एमपी पुलिस एक्शन मोड में है। सीएम के गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए खुली छूट के बाद प्रदेश की पुलिस अपराधियों को अलग-अलग तरह से सबक सीखा रही है।

इसी कड़ी में छतरपुर में पुलिस ने विभिन्न अपराधों में लिप्त करीब 35 लोगों के हाथों में तख्ती पकड़ा कर शहर में जुलूस निकाला। इनकी तख्ती पर लिखा था कि हम अब अपराध नहीं करेंगे, अपराध को छोड़ देंगे। इस तरीके का स्लोगन लिखकर हाथों में तख्ती लेकर शहर की सड़कों और चौराहों पर अपराधियों को घुमाते पुलिस नजर आई। इसके बाद सभी बदमाशों की एसपी कार्यालय में एसपी सचिन शर्मा ने क्लास लगाई। सभी से एक-एक कर यह पूछा गया कि कौन-कौन से अपराध और किस पर कितने अपराध दर्ज है। साथ ही एसपी सचिन शर्मा ने अपराध में लिप्त सभी बदमाशों से यह कहलवाया कि अपराध की दुनिया को छोड़ देंगे। किसी भी प्रकार का अपराध अब नहीं करेंगे।

Read More : पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर: राजस्थान से अफीम की सप्लाई करने आया था आरोपी, 9 लाख की अफीम और बाइक जब्त

इस तरह छतरपुर पुलिस द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की अनोखी क्लास लगाई। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर आगे से कोई अपराध करते है तो संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। अपराध में लिप्त इन युवकों को सबसे पहले सिटी कोतवाली थाना बुलाया गया। वहां एकत्र होने के बाद उनके हाथों में तख्ती दी गई और पूरे शहर में जुलूस निकाला गया। इसके बाद एसपी कार्यालय में एसपी ने सभी अपराधियों की क्लास ली। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus